Ekadashi of Krishna Paksha of Ashwin month is called Indira Ekadashi. Ekadashi Tithi is dedicated to Lord Vishnu. In such a situation, Lord Vishnu is worshiped according to the law on this day. The importance of Indira Ekadashi increases with the arrival of Pitru Paksha. Know date, auspicious time, importance and timing of fasting . According to the Hindu calendar, the Ekadashi date of the Krishna Paksha of Ashwin month will start at 1:03 pm on Friday, October 01. The Ekadashi date will end on Saturday, October 02, at 11.10 pm. Indira Ekadashi fast will be observed on 02 October.
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है। पितृ पक्ष में आने से इंदिरा एकादशी का महत्व और बढ़ जाता है। जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और व्रत पारण का समय । हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 01 अक्टूबर, शुक्रवार को रात 1 बजकर 03 मिनट से प्रारंभ होगी। एकादशी तिथि का समापन 02 अक्टूबर, शनिवार को रात 11 बजकर 10 मिनट पर होगा। इंदिरा एकादशी व्रत 02 अक्टूबर को रखा जाएगा। इंदिरा एकादशी का व्रत द्वादशी तिथि में होगा। व्रत पारण का शुभ समय 03 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 15 मिनट से सुबह 08 बजकर 37 मिनट तक है।
#IndiraEkadashi2021